::: नगर आयुक्त ने पत्र लिखकर डीइओ को दिया है कार्रवाई का आदेश, दोनों बीएलओ हैं स्कूल के शिक्षक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले दो बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार की शाम गहन समीक्षा की. इसमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षक को निलंबित करने के लिए अनुशंसा करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया. नगर आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर दोनों शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा गयी है. प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के बीएलओ-सह-शिक्षक रमेश कुमार मिश्रा (भाग संख्या- 291) और उमवि भगवानपुर के बीएलओ-सह-शिक्षा सेवक जगलाल चौधरी (भाग संख्या- 295) को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है