मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर पंचायती राज विभाग ने इस नियोजन प्रक्रिया के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. विभाग के निदेशक ने सभी डीएम को इन दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए इसी के अनुरूप आगे की प्रक्रिया करने का आग्रह किया है. बताया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए आवेदनों को विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर नियोजन की कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी, संबंधित आवेदनों को कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनका सत्यापन किया जा सके. नियोजन समिति 9 जुलाई तक मेधा अंकों (मेरिट) के आधार पर एक पैनल तैयार करेगी. इस पैनल के प्रत्येक पृष्ठ पर नियोजन समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे और इसे निर्धारित समय तक वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाएगा. इसके बाद, 10 जुलाई से 24 जुलाई तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन सही ढंग से नहीं भरा है या शर्तों का पालन नहीं किया है, उनके अस्वीकृत आवेदनों की सूची तैयार कर जिला नियोजन समिति से प्राप्त की जाएगी और फिर विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी और योग्य उम्मीदवारों के चयन में मदद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है