23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Boat Accident में मुजफ्फरपुर के रेहान की मौत, आज शाम घर पहुंचेगा शव

Mumbai Boat Accident: मुंबई के समुद्र तट के पास बुधवार को यात्रियों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. इसमें मुजफ्फरपुर का रेहान भी शामिल है. मृतक का शव आज उसके घर पहुंचेगा. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Mumbai Boat Accident: बुधवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया. समुद्र तट के पास यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री जहाज से टकरा गई. हादसे में 101 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में मुजफ्फरपुर का मों रेहान कुरैशी भी शामिल है. रेहान मुजफ्फरपुर के रमना का रहने वाला था. वह शहर के ही एक बड़े कपड़े की दुकान में काम करता था और काम के सिलसिले में ही मुंबई गया था. रेहान के साथ एक और युवक मुंबई गया था. हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. मृतक का शव आज शाम गृहजिला पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी. 

Mumbai Boat Accident 1
मृतक मो. रेहान कुरैशी का आधार कार्ड

मृतक रेहान के पिता ने क्या कहा? देखें वीडियो

नौसेना के जहाज ने मारी टक्कर

बताया गया कि भारतीय नौसेना का एक जहाज मुंबई हार्बर में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन में खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू होकर नौसेना का जहाज यात्री नौका से टकरा गया. हादसे के बाद नाव पलट गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. नाव पलटने के बाद पानी में गिरे लोगों को निकालने के लिए 4 नौसैनिक हेलीकॉप्टर, 11 नौसैनिक शिल्प, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस शिल्प को काम पर लगाया गया.

मुंबई नाव हादसे में बचे लोगों ने सुनाई आपबीती, देखें Video

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास मुंबई नाव हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि “मैं मुंबई हार्बर के पास एक यात्री नौका नौका और एक भारतीय नौसेना शिल्प नौका के बीच हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मैं बचाव और राहत कार्यों की त्वरित सफलता और जीवित बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के 6 डॉक्टरों का वेतन रुका, औचक निरीक्षण के दौरान सीएस ने लिया एक्शन

सीएम फडणवीस ने की मुआवजे की घोषणा

घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे की घोषणा की है. सीएम फडणवीस ने कहा कि जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से  5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel