::: बिहार में शहरी विकास को गति देने की कवायद तेज, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत परियोजनाओं पर मांगी गयी प्रगति रिपोर्ट
::: वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की मिली है स्वीकृति, आगामी वित्तीय वर्ष को लेकर भी जारी हुआ दिशा-निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत रोड व नाला निर्माण के साथ अब पार्क, जलाशय आदि का भी निर्माण व जीर्णोद्धार होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से इसको लेकर सभी नगर निकायों को आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही अब तक मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चल रही और आगामी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी विभाग ने तलब की है. इसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का एकीकृत विकास करना है. इस योजना में जल निकासी, सड़कों, पुलों, गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण और जीर्णोद्धार, के अलावा पार्कों, घाटों और जलापूर्ति जैसी जनोपयोगी परियोजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की स्वीकृति मिली है. इसके तहत चयनित योजनाओं का काम बुडको के माध्यम से होना है. वर्तमान में, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए परियोजनाओं का चयन हो चुका है और उनका कार्यान्वयन प्रगति पर है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 की परियोजनाओं के चयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत जलााशय, पार्क, नदी घाट पुल आदि के निर्माण के लिए भी डीपीआर बनाकर विभाग को भेजना है. डीएम व कमिश्नर को समय-समय पर मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चलने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है