::: ओपन नाला को ढकने एवं टूटे स्लैब के निर्माण से बरसात के दौरान लोगों को होगी राहत
::: सभी अंचल इंस्पेक्टर से नगर आयुक्त ने रिपोर्ट मांगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अगर आप मुजफ्फरपुर शहर में कहीं भी खुले नाले या टूटे हुए स्लैब देखते हैं, तो अब आप सीधे नगर निगम से इसकी शिकायत कर सकते हैं. अपनी शिकायत के साथ आप तस्वीर भी भेज सकते हैं, और नगर निगम जल्द से जल्द उन नालों को ढकने और जर्जर स्लैब को बदलने का काम करेगा. इस काम के लिए नगर निगम ने पांच एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है. इन एजेंसियों को 10-10 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, और वे ही नालों को ढकने और टूटे स्लैब का निर्माण करेंगी. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी अंचल इंस्पेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में खुले नाले और जर्जर स्लैब की रिपोर्ट तुरंत भेजने का निर्देश दिया है. ताकि, इन एजेंसियों के माध्यम से झमाझम होने वाली बारिश से पहले ही काम कराया जा सके. ताकि, बारिश के दौरान जलजमाव होने की स्थिति में इन ओपन नाला व टूटे स्लैब के कारण कोई गिरकर जख्मी ना हो. नगर निगम का यह पहल शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अब शहरवासी भी इस अभियान में शामिल होकर अपने आस-पास की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है