::: डेएनयूएलएम की महिलाएं भी बीएलओ की करेंगी मदद, बंटी ड्यूटी
::: 26 जुलाई तक चलना है मतदाता सूचीका विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य, 01 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीएलओ एवं निगम कर्मी घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे. यह अभियान 26 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान, सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्रारूप उपलब्ध करायेंगे, जिसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को वापस जमा करना होगा. प्राप्त जानकारी को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड करेंगे. इसके आधार पर एक अगस्त को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नगर निगम ने अपने कर्मियों, डेएनयूएलएम के कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन और स्वयंसेवकों को मतदान केंद्रवार बीएलओ के सहायक के रूप में नियुक्त किया है. सभी वार्ड निरीक्षक तत्काल संबंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची से संबंधित कार्य सुनिश्चित करेंगे. इस अवधि में, संबंधित अंचल निरीक्षक अपने सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह भी निर्देशित किया गया है कि वार्ड निरीक्षक और अंचल निरीक्षक स्वयंसेवकों से मतदाता सूची के कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं लेंगे और उन्हें केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र छोड़ देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है