मुजफ्फरपुर.
सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, एआइबीपीएआरसी व सीपीबीआरओ के संयुक्त आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया की मिठनपुरा शाखा परिसर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. यह अखिल भारतीय बैंक पेंशनभोगियों व बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का परिसंघ है. यह जानकारी संघ के अशोक ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि यह भूख हड़ताल पेंशन अद्यतनीकरण व पेंशन की गणना में विशेष भत्ते को शामिल करने को लेकर है. इसके अलावा पेंशनरों के अन्य मुद्दे शामिल है. कई सालों से पेंशनरों की मांग लंबित है. बार-बार प्रबंधन से आग्रह करने के बावजूद हमारी मांग पर जब कोई ध्यान नहीं दिया गया तो अंत में जाकर हमलोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है