मुजफ्फरपुर . आरपीएफ टीम ने ट्रेन में छूटे हुए डेढ़ लाख रुपये के कैमरे को संबंधित यात्री को सुरक्षित लौटा दिया. वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051) में कोच बी-4 में चंदन कुमार का कैमरा वाला बैग छूट गया था. इसके बाद यात्री ने रेलमदद पर इस बारे में सूचना दी. मुजफ्फरपुर गाड़ी पहुंचने के बाद ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा ने कोच को अटेंड कर बैग लिया व पोस्ट पर रख दिया. इसके बाद शीतलपुर दिघवारा के रहने वाले यात्री से संपर्क कर सूचना दी. उन्हें मुजफ्फरपुर पोस्ट से कैमरा लौटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है