24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बर्तन बाजार हुआ गुलजार, लग्न में हर दिन 60 लाख का कारोबार

Bihar News: शादी-विवाह के सीजन में मुजफ्फरपुर का बर्तन बाजार गुलजार हो गया है. हर दिन करीब 50-60 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. उत्तर बिहार के कई जिलों से खरीदार यहां पहुंच रहे हैं. खासकर फुलहा और पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ी है, जिससे बाजार में 25% की ग्रोथ देखी जा रही है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शादी-ब्याह के सीजन में उत्तर बिहार का प्रमुख बर्तन बाजार गुलजार हो गया है. यहां से हर दिन 50-60 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. बढ़ती मांग के कारण बाजार में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्थानीय खरीदारों के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों के व्यापारी भी बर्तन खरीदने सरैयागंज और चैंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित दुकानों पर पहुंच रहे हैं.

मुरादाबाद-मिर्जापुर से आ रहे पीतल और फुलहा के बर्तन

मुजफ्फरपुर का बर्तन बाजार सिर्फ स्टील तक सीमित नहीं है. फुलहा के बर्तन मुरादाबाद और कोलकाता से, पीतल के बर्तन मिर्जापुर और बनारस से, जबकि स्टील के बर्तन दिल्ली और कोलकाता से मंगाए जाते हैं. दुकानदारों के मुताबिक पहले स्टील की मांग ज्यादा थी, लेकिन अब पीतल और फुलहा के बर्तन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

पूजा सामग्री की भी खूब मांग

पूजा के लिए भी बर्तन बाजार में तांबे और पीतल के बर्तनों की बिक्री जोरों पर है. दुकानों में तांबे की कटोरी, गिलास, चम्मच, जग और थाली का स्टॉक उपलब्ध है. खास तौर पर नवरात्र और छठ के दौरान पीतल की थाली और ढलवां बटलोही की खरीदारी बढ़ जाती है. ढलवां बटलोही मिर्जापुर से और हल्के वजन वाली बटलोही जगाधरी से चादर के साथ मंगाई जाती है.

ये भी पढ़े: पुलिस को चलाने के लिए दिया गया है हथियार, पटना SSP ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी

बाजार में बर्तनों की मांग बढ़ी

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी बर्तनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. शादी-ब्याह और त्योहारों के अलावा सामान्य दिनों में भी कारोबार अच्छा चल रहा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बर्तनों का बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel