Road Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है. दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों की जान चली गई है. जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं. पूरी घटना सीतामढ़ी के महिंदवारा थानाक्षेत्र की है. रविवार सुबह करीब 4 बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर पर यह हादसा देखने को मिला है. घटनास्थल से मुजफ्फरपुर SKMCH की दूरी 10 किलोमीटर बताया जा रहा है, इसलिए शव को इसी अस्पताल में लाया जा रहा है. मृतक की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.
बारात से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार
जानकारी के अुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं. गाड़ी का अगला और ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, ट्रक के चक्के बाहर निकल गए हैं. हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. इसकी वजह से एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सीतामढ़ी जिला पुलिस पहुंची है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है. बता दें, स्कॉर्पियों में सवार सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे.
मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात देसी पिस्टल से चली गोली से एक युवक जख्मी हो गया़. आरोपी और जख्मी दोनों पड़ोसी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीउरीऐमा गांव निवासी उमाकांत साह के पुत्र और आरोपी मुन्ना कुमार के घर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है. मामले में अजीजपुर नाका प्रभारी एएसआइ प्रेमचंद शर्मा के बयान पर अवैध रूप से पिस्टल रखने और गोली मारने के आरोप में मुन्ना कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.