मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं.ब्लैक स्पॉट पर हो रही कार्रवाई से दुर्घटना पर अंकुश लगा है. यह जानकारी केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री सह सांसद, डॉ राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई और नए हॉटस्पॉट की पहचान
बैठक में बताया गया कि जिले में पहले से चिह्नित 40 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) पर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है. इसके अतिरिक्त, 9 नए ब्लैक स्पॉट का स्थल निरीक्षण किया गया है. इन 9 चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर ट्रैफिक सिग्नल, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर और साइनेज लगाने की कार्रवाई चल रही है. ये नए ब्लैक स्पॉट एनएच 77 (मीनापुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर हनुमान मंदिर के पास, फकुली ओपी के निकट, रेवा के निकट), एनएच 28 (सीआरपीएफ कैंप, सुधा डेयरी के पास), एनएच 722 (अंबारा चौक, करजा थाना के पूरब 4 किलोमीटर मड़वन में), एनएच 57 (बखरी के पास) और एनएच 74 (धनैया के पास) स्थित हैं. एनएचहिट एंड रन मामलों में मुआवजा और गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन
हिट एंड रन मामलों में 328 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है. इन मामलों में मृत्यु होने पर ₹2,00,000 और गंभीर रूप से घायल होने पर ₹50,000 की मुआवजा राशि सीधे आश्रित के खाते में हस्तांतरित की जाती है.सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता पहुंचाने या अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रोत्साहन के रूप में ₹10,000 प्रदान किए जाते हैंसड़क दुर्घटनाओं के वर्षवार आंकड़े
2023 में 688 दुर्घटनाएं हुईं2024 में यह संख्या घटकर 652
2025 में अब तक 297 दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है