मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-नारायणपुर रेल खंड पर एक महत्वपूर्ण योजना पर जल्द काम शुरु होगा. विकास प्रबंधन संस्थान ने लेबल क्रॉसिंग संख्या-100 SPL (रेलवे कि.मी. 83/26-28) के स्थान पर रेल ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए 1.3901 एकड़ भूमि अधिग्रहण से संबंधित सामाजिक प्रभाव आकलन अध्ययन की रिपोर्ट और बजट जिलाधिकारी को सौंप दिया है.डीएमआइ के डॉ. गौरव मिश्रा द्वारा हस्ताक्षरित यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को इस परियोजना के सामाजिक प्रभावों का गहन विश्लेषण करने में मदद करेगी. इसका मुख्य उद्देश्य विस्थापित होने वाले लोगों और स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभावों का उचित मूल्यांकन करना है. इस अध्ययन के निष्कर्ष भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे, जिससे परियोजना का सुचारु और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा. यह पहल यह भी सुनिश्चित करेगी कि विकास परियोजनाओं के कारण किसी को अनुचित नुकसान न हो और प्रभावित व्यक्तियों को उचित मुआवजा और पुनर्वास मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है