शहरी विकास के लिए ₹1002 करोड़ मंजूर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में होगा सड़क-नाला निर्माण
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत ₹1500 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी गति, नगरीय सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार सरकार ने राज्य में शहरी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 1500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 1002 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. यह राशि मुजफ्फरपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरी निकायों में विकास कार्यों को गति देने में सहायक होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक देवेंद्र सुमन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 2024-25 के लिए शेष चयनित योजनाओं के लिए राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. दूसरी तरफ, योजना का कार्यान्वयन ””युद्धस्तर”” पर जारी है. पूर्व में स्वीकृत 500 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त अब 1002 करोड़ रुपये की नई राशि शामिल की गयी है, जिससे कुल 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को वित्तीय मजबूती मिली है.शेष योजनाओं की मांगी गयी सूची, बेहतर होंगी व्यवस्थाएं
विभाग की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति और शेष योजनाओं की अधतन स्थिति से संबंधित सूची सहित प्रतिवेदन विभाग को अविलंब उपलब्ध कराएं. इस कदम से बिहार के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास, स्वच्छता, और जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद है. यह राशि सड़क निर्माण, जल निकासी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने में उपयोग की जायेगी, जिससे राज्य के शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है