प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के सर्फुद्दीनपुर के अभिषेक कुमार ने व्यवहार न्यायालय रांची में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये के ठगी की शिकायत बुधवार को थाना में की है. जिसमें उसने अपने ही गांव के दो लोगों और उसके एक दोस्त पर ठगी करने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह बेरोजगार था. इसी में उसके ही पड़ोस के राजीव कुमार ने कहा कि वह उसे रांची व्यवहार न्यायालय में नौकरी लगवा देगा.इसके बदले में उसने पांच लाख रुपये दे दिये. उसके आश्वासन पर वह उसे कई बार में पांच लाख रुपये दिये. इसके बाद आरोपित ने एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर उसके घर डाक से भेजवा दिया. जब वह लेटर लेकर रांची व्यवहार न्यायालय पहुंचा तो उसे फर्जी बताया गया. उसके बाद वह किसी तरह वहां से भाग कर घर आया और उसके बाद आरोपी से शिकायत की तो आरोपी ने उसे रुपये वापस करने का आश्वासन दिया. लेकिन अभी तक रुपये वापस नहीं किया है. इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना में की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है