माधव 43 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर क्लब के महिला विंग ने गुरुवार को शहर के एक होटल में सावन मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन किया. यह कार्यक्रम महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार करने और उन्हें एक साथ आने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अर्चना अनुपम की मनमोहक गणेश वंदना के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद इशिता, काजल गुप्ता, संगीता साहू, पूजा सुरेका, दिव्या, सुमिता मेहरा, सुष्मिता भारती, पिंकी, प्रिया राजहंस और सिद्धि मिश्रा ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा प्रिया राजहंस ने कहा कि सावन मिलन जैसे आयोजन महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और उनमें आपसी जुड़ाव को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम में कृति साहू, आभा मेहरोत्रा, अल्का अग्रवाल और अर्पणा प्रसाद जैसी क्लब की वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थीं.समारोह के दौरान, क्लब की ओर से वरिष्ठ सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. यह पहल क्लब में उनके योगदान और अनुभव को पहचानने के लिए की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है