साहेबगंज. गुलाबपट्टी पंचायत के तेलिया छपड़ा निवासी खूबलाल दास के पुत्र मोहन दास (32) का शव हरियाणा के रोहतक से सोमवार को उसके घर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. भाई अनिल कुमार ने बताया कि मोहन दास कई वर्षों से रोहतक के किसी फैक्ट्री में ठेकेदारी पर विद्युत कार्य करता था. बीते 10 जुलाई को पोल पर फॉल्ट ठीक करने के दौरान करेंट लगने से गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वह तीन पुत्र एवं एक पुत्री का पिता था. उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं. उसकी मौत पर मुखिया के पति धनंजय कुमार व पंसस के पति अनुज कुमार ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है