27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सत्यापन में लापरवाही, 27 बीएलओ और कर्मियों का वेतन बंद, स्पष्टीकरण

Salary of 27 BLOs and workers stopped

बोचहां विधानसभा अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन में लापरवाही मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में 27 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और अन्य संबंधित कर्मियों का वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया गया है. यह कार्रवाई मुशहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने की है, जिन्होंने सभी संबंधितों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन बीएलओ और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है. जानकारी के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें भरवाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही, भरे हुए फॉर्म को अपलोड करने का जिम्मा भी बीएलओ को सौंपा गया था. हालांकि, जिलाधिकारी की पिछली समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र में इस कार्य की प्रगति बेहद धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने तत्काल संबंधित बीएलओ को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में, मुशहरी बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 बीएलओ और कर्मियों का वेतन भुगतान बंद कर दिया है. इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बीडीओ ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित बीएलओ और कर्मियों के खिलाफ धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन कर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और सेविकाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel