नल जल योजना में लापरवाही पर हुई कार्रवाई
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरनल जल योजना के अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान लंबित रखने के मामले में जिला प्रशासन सख्त है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सात प्रखंडों के बीडीओ व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का एक दिन का वेतन रोक दिया है. सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रपत्र ””क”” गठित करने की चेतावनी दी है. पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नल जल योजना की समीक्षा की गयी थी. इस दौरान यह पाया गया कि कई प्रखंडों में अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान लंबे समय से लंबित है और बिजली बिलों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है.
गर्मी में भी पानी सप्लाई नहीं
डीएम ने तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति ठप होने पर डीएम ने गहरी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों की इस लापरवाह कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जतायी है. इसी क्रम में कांटी, सरैया, बोचहां, कटरा, औराई, बंदरा व मुरौल के बीडीओ व बीपीआरओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. डीएम ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल पेयजल आपूर्ति चालू कराने का सख्त निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है