मुजफ्फरपुर.
श्रावणी मेला की तैयारियों में जिम्मेदार पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया, तो वह मेला प्रबंधन की सुस्त रफ्तार देखकर हैरान रह गये. उन्होंने पाया कि अब तक श्रद्धालुओं के ठहराव स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था और शौचालय निर्माण का काम शुरू भी नहीं हुआ है. डीएम के निरीक्षण के दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. पूर्व सूचना के बावजूद पीएचइडी मोतीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित मिले. संबंधित विभाग से कोई भी अभियंता मौके पर नहीं पहुंचा था. इस गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए, डीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है और उनका वेतन भुगतान भी रोकने का आदेश जारी किया है. डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि कार्यपालक अभियंता की यह कार्यशैली स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि उन्हें श्रावणी मेला जैसे अहम व संवेदनशील कार्य में रुचि नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्यपालक अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ प्रपत्र ”क” गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है