23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के रहनुमा थे: सुरेश शर्मा

स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के रहनुमा थे

मुजफ्फरपुर.

स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी जी को किसी जाति विशेष का नहीं, बल्कि देश के शोषित, पीड़ित, कम आय वाले किसानों और मजदूरों का रहनुमा बताया. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने जीवनपर्यंत किसानों को संगठित करने का कार्य किया. उन्होंने स्वामी जी के जीवनवृत्त और विचारों को जन-जन तक, विशेषकर देश के युवाओं तक पहुंचाने हेतु एक छोटी पुस्तिका के प्रकाशन की जिम्मेदारी स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच को सौंपी. इससे पहले, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वामी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विषय प्रवेश करते हुए स्वामी जी के जीवन की विस्तृत झांकी प्रस्तुत की.इस अवसर पर किसान नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मनोज सिंह, हरिराम मिश्रा, सी. पी. सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पूनम वर्मा, आनंद मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सिंह, बसंत मिश्रा, अमित, देवेंद्र विद्यार्थी, कन्हाई कुमार, पूर्व विधान पार्षद गीता कुमारी राम, मिंटू शर्मा, रंजन ओझा, संजय, अमृतेश सहित कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel