सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की है पहल
9 से 14 साल की उम्रवाली छात्राएं निजी स्कूलों में करती हैं पढ़ाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
टीके लगवाकर 700 छात्राओं को कैंसर से बचाया जायेगा.सूबे में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों व अन्य किशोरियों को टीके लगाये जा रहे हैं. 9 से 14 साल की उम्र वाली बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाए जा रहे हैं. पहले चरण में टीकाकरण सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ अन्य किशोरियों को भी लगाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक निजी स्कूल की सात सौ किशोरियों को टीका लगाया गया.टीके के लिए कोई शुल्क नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में दो दिन सरकारी व निजी विद्यालय में टीकाकरण का निर्णय लिया है. वहीं, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में हर दिन टीके लगाये जाते हैं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि टीकाकरण में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आयी किशोरियों को एचपीवी टीका लगाया जा रहा हैं. राज्य सरकार द्वारा निशुल्क एचपीवी टीका लगाने के बाबत अन्य छात्राओं को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है