27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025: बाबा गरीब नाथ धाम में तीसरी सोमवारी पर उमड़ेगी भीड़, जगह-जगह बना कंट्रोल रूम

Sawan 2025: सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा गरीब नाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन तथा जलाभिषेक हेतु काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ पूरे कांवरिया पथ, आवासन स्थल का जायजा लिया.

Sawan 2025: सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन तथा जलाभिषेक हेतु काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ पूरे कांवरिया पथ, आवासन स्थल का जायजा लिया और सभी को आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

इस क्रम में डीएम ने आरडीएस कॉलेज में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित टेंट पंडाल में पहुंचे. जहां बिहार की सांस्कृतिक विविधता व विरासत को खूबसूरती के साथ चित्रांकित किया गया है. उसमें विश्व शांति स्तूप, राजगीर का मशहूर नेचर सफारी ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, वैशाली का शांति स्तूप आदि को दर्शाया गया है.

इन जगहों पर की गई है श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की तथा डीएन हाई स्कूल में आवासन की व्यवस्था की गई है जहां कांवरियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है. इन जगहों पर कांवरियों के लिए बिस्तर, पंखा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम , मेडिकल कैंप, सुरक्षा बल की तैनाती, साफ- सफाई से लेकर शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है.

19Deepak 2 1
Sawan 2025: बाबा गरीब नाथ धाम में तीसरी सोमवारी पर उमड़ेगी भीड़, जगह-जगह बना कंट्रोल रूम 3

जगह-जगह पर बैरिकेडिंग व सीसीटीवी की व्यवस्था

इसके अतिरिक्त कांवरिया पथ से लेकर ठहराव स्थल पर आवश्यकता अनुसार पेयजल, शौचालय, आवागमन की सुगम व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, नियंत्रण कक्ष , भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, तथा जगह जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. भीड़ प्रबंधन हेतु जगह-जगह पर बैरिकेडिंग व सीसीटीवी लगाए गये है. मॉनिटरिंग हेतु जगह-जगह पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, चिकित्सीय सहायता काे 20 मेडिकल कैंप तथा 10 एम्बुलेंस कार्यरत है.

जगह-जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

आगामी सोमवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारीद्वय ने जिला स्कूल का भी भ्रमण किया तथा वहां भीड़ प्रबंधन हेतु लगाये गये घुमावदार बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने मेला कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों को सजग रहने तथा पूरी तत्परता के साथ श्रद्धालु भक्तों की सेवा व सुविधा हेतु समर्पित रहने का निर्देश दिये. अधिक भीड़ को देखते हुए विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए जगह-जगह पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. निरीक्षण के दौरान साथ में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: तेजप्रताप ने बनाई नई पार्टी, बोले- महुआ से लड़ूंगा चुनाव, पीली टोपी और गमछा किया लॉन्च

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel