23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025: दूसरी सोमवारी पर गरीबनाथ में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, प्रशासन और सेवा दल ने संभाली कमान

Sawan 2025: सावन की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. रात 12 बजे से जलाभिषेक की शुरुआत होगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 2500 सेवा दल के सदस्य कांवरियों की सेवा में तैनात रहेंगे.

Sawan 2025: सावन की दूसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर मे आस्था का सैलाब उमड़ेगा. रविवार को अहले सुबह से ही बाबा नगरी में कांवरियों का प्रवेश शुरू हो जायेगा. आरडीएस कॉलेज के टेंट सिटी में कांवरियों के विश्राम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा शहर के विभिन्न धर्मशालाओं, विवाह भवन और मंदिरों में कांवरिये रुकेंगे. रात्रि 12 बजे से कांवरिये बाबा को जलाभिषेक करेंगे. इस बार कांवरियों की अधिक भीड़ का आकलन करते हुये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.

विभिन्न स्वास्थ्य शिविर के अलावा बनाये गये हैें पुलिस चौकी

कांवरिया मार्ग में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर के अलावा पुलिस चौकी बनाये गये हैें. जहां दंडाधिकारी और पुलिस बल मुस्तैद हो गये हैं. गरीबनाथ मंदिर के समीप कंट्रोल रूम ने भी काम करना शुरू कर दिया है. दुर्घटना में चोटिल या किसी कारण से बीमार होने वाले कांवरियों को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिये एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. सेवा दलों के सदस्य भी सुबह से कांवरियां मार्ग में मुस्तैद रहेंगे. वे कांवरियों को सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक करने में सहयोग करेंगे.

भीड़ बढ़ी तो जिला स्कूल में रुकेंगे कांवरिये

पहली सोमवारी को कांवरियों की भीड़ कम होने के कारण उन्हें हरिसभा से छोटी कल्याणी होते हुये मंदिर मार्ग में बढ़ाया गया था, लेकिन इस बार कांवरियों को हरिसभा चौक से पानी टंकी चौक होते हुये जिला स्कूल में जाना होगा. स्कूल के मैदान में जिग-जैग बनाया गया है. कांवरिये इस जिग-जैग से होते हुये अमर सिनेमा रोड से छोटी कल्याणी पहुंचेंगे. यहां से फिर मंदिर मार्ग की ओर से बढ़ेंगे. इस बार कांवरियों की भीड़ अधिक होने की संभावना है. इस कारण पूर्व निर्धारित रूट से ही कांवरियों को मंदिर मार्ग में प्रवेश कराया जायेगा. जिला स्कूल के समीप पुलिस चौकी बना दी गयी है और यहां भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मंदिर मार्ग में यदि भीड़ अधिक रही तो कांवरियों को जिला स्कूल मैदान में ही रोका जायेगा. मंदिर के समीप बने कंट्रोल रूम से स्वीकृति के बाद ही कांवरियों को यहां से आगे बढ़ाया जायेगा.

सेवा दल के 2500 सदस्य कांवरियों की करेंगे सेवा

इस बार सेवा दल के 2500 सदस्य कांवरियों की सेवा करेंगे. गरीबनाथ प्रबंधन कमेटी ने इन दलों को कांवरियां मार्ग में तैनात किया है. इसके अलावा मंदिर के बाहर भी सेवा दल के सदस्यों को लगाया गया है. सभी सेवा दलों का अलग-अलग ड्रेस कोड रहेगा. यह निर्धारित मार्ग पर रहकर कांवरियों की सेवा करेंगे. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि सेवा दल के सभी सदस्य पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. किसी तरह की अव्यवस्था की सूचना मंदिर प्रबंधन और अधिकारियों को देंगे. रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक यह सदस्य कांवरियों सहित स्थानीय भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक करायेंगे.

Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शेरू गैंग के शूटरों की हो रही पहचान, जेल से रची गई थी साजिश

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel