दीपक-29 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह व जीविका समूहों को 21 करोड़ का ऋण दिया गया. एसबीआइ उत्तर बिहार नेटवर्क के जीएम आर नटराजन, मुजफ्फरपुर अंचल के डीजीएम प्रफुल्ल झा, आरएम कुमार नीलोत्पल, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (माइक्रोफायनेंस) मनीष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अनीषा, पद्मश्री राजकुमारी देवी सहित बड़ी संख्या में जीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में 450 जीविका समूहों को विभिन्न प्रकार के उत्पादक कार्यों के लिए 21 करोड़ के ऋण दिये गये. कार्यक्रम में जीविका मिशन के प्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारीगण, शाखा प्रबंधक व जीविका समूहों की दीदियां उपस्थित रहीं. किसान चाची व जीविका दीदियों ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है