दीपक 9 कैंप में सितारा योजना के बारे में दी जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री ने सिकन्दरपुर स्थित राजनारायण सिंह महाविद्यालय परिसर में सितारा योजना के अन्तर्गत ट्रान्सजेंडर्स के लिए जागरूकता कैंप लगवाया. ऐसा प्रधान जिला व सत्र जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता सिंह के निर्देश पर किया गया. इसमें सितारा समिति के कुछ सदस्य, पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे. सचिव ने ट्रान्सजेंडर्स को सितारा योजना व इससे मिलने वाले लाभ बताये. कार्यक्रम में प्राधिकार के अमित व संजीव, अधिवक्ताओं में आशा सिन्हा, श्याम चौधरी, बालमुकुन्द, स्वयंसेवक वंदना, आरजू, अवधेश दास व थाना के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है