प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के केरमाडीह गांव में शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नदी में पलट गयी़ इस घटना में सवार तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. बताया गया कि घटना झिटकी पुल जाने वाली सड़क पर हुई. घायल बच्चों की पहचान केरमाडीह गांव के निरसन सहनी की छह वर्षीया बेटी अनुष्का कुमारी, आठ वर्षीया आरोही कुमारी और सोनू साहनी की बेटी नैना कुमारी के रूप में हुई है. तीनों चाणक्यकुलम् विद्यालय में पढ़ती है और उसी वैन से रोज स्कूल जाती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन का चालक नशे की हालत में था़ गाड़ी चलाते गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वैन नदी में जा गिरी. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया. एक बच्ची की हालत गंभीर है. कुढ़नी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि अब तक किसी परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है्र लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है़ फरार चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है