मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के जिला मलेरिया कार्यालय में लिपिक (क्लर्क) के पद पर कार्यरत धनंजय कुमार की शिकायत पर एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) पूर्वी अमित कुमार सदर अस्पताल जांच करने पहुंचे. धनंजय कुमार ने साल 2023 में शिकायत की थी कि उनकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) के साथ छेड़छाड़ की गयी है. एसडीओ ने खंगाले दस्तावेज, कर्मचारियों से भी पूछताछ : इस शिकायत के बाद एसडीओ पूर्वी जांच करने पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचकर कागजातों की जांच की. इसके बाद वह एसीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ कागजों की तस्वीरें लीं. फिर, वे जिला मलेरिया कार्यालय पहुंचे और वहां कर्मचारियों से भी पूछताछ की. जांच के बाद वे कुछ कागजातों के साथ वापस लौट गए. हालांकि, इस दौरान शिकायतकर्ता लिपिक धनंजय कुमार वहां मौजूद नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है