उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर झपहां के सीआरपीएफ कैंप स्थित केंद्रीय विद्यालय में रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स व राज्य स्वात संघ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के माध्यमिक कक्षा के छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य मंजू देवी सिंह ने प्रशिक्षण दल के सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय कोच सिहान इं. राहुल श्रीवास्तव प्रशिक्षण दल के सदस्यों में शुमार थे. राष्ट्रीय स्तर के कोच सेंसई नितेश कुमार, स्नेहा कुमारी ने विद्यालय की 200 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये. प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दल के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर बीके सिंह, प्रकाश कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश, संजीत कुमार, कमोद पाठक व साक्षी कुमारी मौजूद थे. फोटो – 35
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है