दीपक-22
इंटीग्रेटेड बीएड :
आक्रोश, विवि परिसर में की नारेबाजी
एक सप्ताह का दिया गया अल्टीमेटम
परीक्षा का शेड्यूल जल्द कर दें जारी
मुजफ्फरपुर.
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के छात्रों ने विवि परिसर में आंदोलन किया. छात्र नेता ओमप्रकाश के नेतृत्व में छात्रों ने हंगामा किया.कहा- पिछले सप्ताह वीसी से शिकायत की थी. इसपर उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद कुछ नहीं किया गया. इससे छात्र आक्रोशित थे. सत्र 24-28 के छात्रों ने बताया कि मार्च में ही परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है, लेकिन अब तक परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक से मिलने पर उन्हें जानकारी दी गयी कि फॉर्म भरने की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी है. सत्र 21-25 के छात्रों ने कहा कि बीपीएससी टीआरइ- 4 जैसी बड़ी शिक्षक भर्ती आने वाली है, लेकिन बीएड का आठवां सेमेस्टर पूरा हो जाने के बावजूद परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जब तक संबंधित महाविद्यालय लिखित रूप में यह नहीं देगा कि उनका कोर्स पूर्ण हो चुका है, तब तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जायेगी. इस पर छात्रों ने नाराजगी जतायी. कहा कि एक सप्ताह के भीतर परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ तो छात्र धरना देने को बाध्य होंगे. मौके पर मंटू, चंदन, पंकज, नीरज, अरुण, राहुल, अमन, अजय, अभिषेक, इम्तियाज, विवेक, अंकित, आकाश, शुभम, आदर्श समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है