24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: BRABU के 15 पदों के लिए 14 जिलों में सीनेट चुनाव आज, सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Bihar News: बीआर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 19 मतदान केंद्रों पर तीन श्रेणियों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान होना है. मतदान मुजफ्फरपुर में सुबह 10.30 और अन्य जिलों में सुबह नौ बजे से शुरू होगी वोटिंग.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को सीनेट में 15 शिक्षक प्रतिनिधियों के पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया होगी. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में चार समेत 14 जिलों में कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार को सुबह में विश्वविद्यालय की कुलसचिव सह चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अपराजिता कृष्णा ने पोलिंग पार्टियों को कंट्रोल रूम से रवाना किया.

सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा

मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलाें में सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 और दूर के जिलाें में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा. विश्वविद्यालय मुख्यालय से सभी जिलों में हो रहे मतदान की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसको लेकर पुराने अतिथि गृह में कंट्रोल रूम बनाया गया है. रवाना हुई पोलिंग पार्टियां शाम तक संबंधित केंद्रों पर पहुंचने के बाद रिपोर्ट कर दी है. बता दें कि 12 वर्षों के बाद सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया हो रही है.

तीन श्रेणियों में शिक्षक प्रतिनिधियों का होना है चयन

तीन श्रेणियों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन को लेकर यह चुनाव हो रहा है. इसमें कुल 2067 शिक्षक वाेटर हैं. पीजी की श्रेणी में 3 पदों में से दो पर निर्विराेध निर्वाचन हो गया है. शेष एक सीट के लिए दो शिक्षक चुनावी मैदान में हैं. अंगीभूत काॅलेज से 9 और संबद्ध व टेक्निकल काॅलेजाें से 3 प्रतिनिधि के चयन को लेकर वाेट डाले जाएंगे.

इन स्थलों पर बनाये गये हैं मतदान केंद्र

विश्वविद्यालय के पीजी बाॅटनी विभाग, एलएस काॅलेज, आरडीएस काॅलेज, एमडीडीम काॅलेज, एमएस काॅलेज माेतिहारी, एमजेके काॅलेज बेतिया, गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज बगहा, एसआरकेजी काॅलेज सीतामढ़ी, आरएन काॅलेज हाजीपुर, डीसी काॅलेज हाजीपुर, महर्षि मेही हाेमियाेपैथी काॅलेज कटिहार, केएन हाेमियाेपैथी काॅलेज भागलपुर, डाॅ वाईएसएचएम हाेमियाेपैथी काॅलेज दरभंगा, एमकेएच काॅलेज सीवान, डाॅ. आरबीएस हाेमियाेपैथी काॅलेज गया, श्री माेती सिंह आयुर्वेद काॅलेज छपरा, जीडी हाेमियाेपैथी मेडिकल काॅलेज पटना, मगध हाेमियाेपैथी काॅलेज बिहारशरीफ और बीएनएम हाेमियाेपैथी काॅलेज सहरसा

अलग-अलग श्रेणियों में ये हैं उम्मीदवार

ग्रुप ए में पीजी विभागों के लिए जनरल कोटि से डाॅ प्रमाेद कुमार व डाॅ राजेश्वर सिंह के बीच मुकाबला है. वहीं एससी कोटि से डाॅ विनाेद बैठा (निर्विराेध) और एसटी कोटि से आइइएस केरकेट्टा (निर्विराेध) निर्वाचित हो गये हैं. ग्रुप बी में जनरल कोटि में डाॅ रेणुबाला, डाॅ आशुताेष, डाॅ जयकांत सिंह, माे.निजामुद्दीन, डाॅ राकेश कुमार सिंह, डाॅ साजिदा अंजुम, डाॅ शशि बी कुमार, डाॅ उदय कुमार व डाॅ विकास मंडल उम्मीदवार हैं.

वहीं ओबीसी काेटि से डाॅ रेशमा सुल्ताना, डाॅ अशाेक कुमार साह, डाॅ रफुल्लाह अंसारी, डाॅ रमेश प्रसाद गुप्ता, डाॅ संजय कुमार सुमन व डाॅ शारदा नंद सहनी चुनावी मैदान में हैं. एससी काेटि से डाॅ रमाशंकर रजक, डाॅ भारत भूषण, डाॅ मुकेश कुमार सरदार, डाॅ सुबलाल पासवान व प्राे.दीपक प्रसाद उम्मीदवार हैं. एसटी कोटि से डाॅ निशि कांति व डाॅ रवि शंकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रुप सी में जनरल कोटि से डाॅ बबिता कुमारी, डाॅ बाबू लाल राय, डाॅ धर्मेंद्र कुमार चाैधरी, डाॅ कुमार अमितेश रंजन, डाॅ नवल किशाेर सिंह, डाॅ प्रफुल्ल कुमार सिंह, रणविजय कुमार सिंह, डाॅ रमण कुमार व डाॅ सत्येंद्र कुमार सिंह, ओबीसी कोटि से डाॅ मनाेज कुमार, डाॅ रमेश सिंह व डाॅ बासुदेव साह उम्मीदवार हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में 177 करोड़ की योजना फ्लॉप! लेक फ्रंट पर सौंदर्यीकरण के साथ ही टूटने लगीं कुर्सियां

सी ग्रुप में सर्वाधिक 13 सौ वाेटर्स

सीनेट चुनाव में ग्रुप सी में सर्वाधिक 1313 वोटर्स हैं. वहीं ग्रुप बी में 558 और ग्रुप ए में सबसे कम 96 शिक्षक मतदाता हैं. चार घंटे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियां बैलेट बॉक्स के साथ विश्वविदयालय मुख्यालय लौट जाएंगी. 25 सितंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में ही मतगणना होगी. इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

इस वीडियो को भी देखें: गया में श्राद्ध क्यों है सबसे पवित्र

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel