पूजा समितियों ने किया दुर्गा पूजा समिति संघ का गठन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गोला रोड स्थित दुर्गास्थान मंदिर पूजा समिति के प्रांगण में शुक्रवार को दुर्गा पूजा समिति संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता देवेंद्र चाचान ने की. मौके पर माता के विसर्जन में होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई. सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दुर्गा पूजा समिति संघ के गठन की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जाये. अब पूजा संबंधी किसी भी समस्या पर स्थानीय दुर्गा पूजा समिति नहीं, बल्कि संघ के प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से बातचीत करेगा. मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, सचिव देवाशीष गुहा, महासचिव पवन कुमार राम, बासु गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, कानूनी सलाहकार विजय कुमार, मीडिया प्रभारी राधाकांत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है