मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में 19 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल में लिंक फेल होने की समस्या से मरीज परेशान हैं. हर दिन लिंक फेल हो रहा है. शुक्रवार को भी लिंक फेल होने से दिक्कत हुई. हर 10 वें मिनट पर लिंक फेल हो जा रहा था. ऐसे में उमस भरी गर्मी से परेशान मरीज हंगामा करने लगे. पर्ची काट रहे कर्मी का कहना था कि लिंक आ-जा रहा है. मरीज जांच कराने के लिए दूसरी पाली में ओपीडी का इंतजार करते रहे. शाम की ओपीडी में दर्जनों मरीजों का इलाज हुआ.अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि सर्वर यहां से नहीं जुड़ा है. मुख्यालय से ही यह काम करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है