22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में दाखिले के लिए सात नये कॉलेज पोर्टल से जुड़े

स्नातक में दाखिले के लिए सात नये कॉलेज पोर्टल से जुड़े

चार अगस्त तक लिया जायेगा फ्रेश आवेदन

पोर्टल पर एडिट का भी मिलेगा विकल्प

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. दो बार मेधा सूची जारी की जा चुकी है.इसके बाद फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है. पुराने आवेदन में कॉलेज व विषय को एडिट करने का भी विकल्प पोर्टल पर माैजूद है. नये सिरे से विद्यार्थियों को सात और नये कॉलेजों का विकल्प मिल गया है. सरकार की ओर से मान्यता मिलने के बाद विवि ने इन कॉलेजों का नाम पोर्टल में शामिल कर लिया है.

139 कॉलेजों का अब विकल्प

पहले जहां 132 कॉलेजों का विकल्प पोर्टल पर था, वहीं अब सात कॉलेजों को जोड़ने के बाद 139 में नामांकन का विद्यार्थियों के पास विकल्प होगा. चार अगस्त तक आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद छह जुलाई को तीसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. बता दें कि दो बार मेधा सूची जारी करने के बाद अबतक 90 हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन कराया है. पिछले वर्ष जहां 1.60 लाख विद्यार्थियों ने स्नातक में नामांकन लिया था. इसबार आवेदन की संख्या इससे कम है. दोबारा पोर्टल खोले जाने के बाद आवेदन की संख्या में इजाफा हो सकता है.

ऑनस्पॉट राउंड में बढ़ सकता है ग्राफ

पिछले वर्ष भी ऑनस्पॉट राउंड में 30 हजार विद्यार्थियों ने स्नातक में नामांकन लिया था. इसबार भी मेधा सूची में चयनित सभी विद्यार्थी कॉलेजों में टर्नअप नहीं हो पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ संबद्ध डिग्री कॉलेजों ने विद्यार्थियों को ऑनस्पॉट राउंड के लिए रोक रखा है. ऐसे में ऑनस्पॉट राउंड शुरू होने के बाद नामांकन का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel