मुजफ्फरपुर. जिले में बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाने के लिये नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सात नये पावर सब-स्टेशनों (पीसीसी) का निर्माण करायेगी. इन नये पीएसएस के बनने से न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि जिले भर में बिजली के लोड का संतुलन भी बेहतर हो पाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को लंबे पावर कट से राहत मिलेगी. नये पीएसएस का निर्माण बिहार के विभिन्न जिलों में किया जाना है. बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने महालेखागार को पत्र भेज कर राशि की मांग की है. वर्तमान में जिले में 36 पावर सब-स्टेशन कार्यरत हैं. सात नये पीएसएस के निर्माण के बाद यह संख्या 43 हो जायेगी. इससे बिजली का वितरण नेटवर्क को मजबूत होगा. पिछले कुछ समय से मुजफ्फरपुर जिले को लगातार बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते एक पखवारे में ही दो बार बिजली के मेगा फॉल्ट सामने आ चुके हैं, जिससे कम से कम एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. नये पीएसएस के निर्माण से इन मेगा फॉल्ट की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है