:: सीएस ने किया निरीक्षण, अस्पताल में मौजूद थे चिकित्सक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वकीलों व अन्य लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले. इसके लिये कोर्ट कैंपस स्थिति पीएचसी का सीएस ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खांमियां मिली, जिसे दो दिन के अंदर पूरा करने का सीएस डॉ अजय कुमार ने निर्देश दिया. सीएस अचानक कोर्ट कैंपस स्थिति पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. हालांकि चिकित्सक वहां मौजूद थे. दवाओं की स्टॉक जांच की गई तो कमी थी. सीएस ने मौजूद चिकित्सक से कहा कि दवा भंडार में सभी दवाएं मौजूद है, उसे मंगा लें. इसके बाद सीएस पैथोलॉजी में पहुंचे, जहां बस सीबीसी की जांच हो रही थी. सीएस ने पैथोलॉजी में और जांच बढ़ाने की बात कही. इधर, सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोर्ट कैंपस स्थिति पीएचसी अपडेट रहना चाहिए. यहां वकील से लेकर कैदी तक और अन्य लोग भी आते हैं. ऐसे में अगर किसी कि तबीयत खराब होती है तो वह पहले पीएचसी ही आते हैं. पीएचसी में सभी तरह की दवाएं और चिकित्सक मौजूद रहेंगे तो आने वाले मरीज को बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सभी सुविधा इस पीएचसी में उपलब्ध हैं. अगर समय पर दवाओं का भी इंडेंट किया जाये तो सभी दवाएं उपलब्ध होंगे. दवाओं की कमी नहीं हैं. उन्होंने मौजूद चिकित्सक को भी हर दिन आने का निर्देश दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है