वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. सदर अस्पताल सहित 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 96 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, लेकिन चार पीएचसी में इसकी स्थिति खराब है. कम टीकाकरण वाले इन पीएचसी – बोचहा, कटरा, औराई और साहेबगंज – के प्रभारियों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पीएचसी प्रभारियों का कहना है कि टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन पोर्टल पर जानकारी अपडेट न होने के कारण आंकड़े कम दिख रहे हैं. डाटा ऑपरेटर इस जानकारी को पोर्टल पर अपडेट कर रहे हैं. यूविन पोर्टल पर टीकाकरण की जानकारी हो रही है दर्ज बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड अब यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है. इस पोर्टल का मुख्य मकसद शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना, हर लाभार्थी के हिसाब से जानकारी इकट्ठा करना और छूटे हुए टीकों की वास्तविक स्थिति (रियल टाइम स्टेटस) जानना है. यूविन पोर्टल पर घर बैठे पंजीकरण कराने के साथ-साथ टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. टीकाकरण के बाद पोर्टल से प्रमाणपत्र भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है