एसएनसीयू में एंबुलेंस की सुविधा मयस्सर नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीमार नवजातों को एसएनसीयू में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. भर्ती व डिस्चार्ज कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस नहीं दिया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में यह गड़बड़ी व लापरवाही उजागर हुई है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को इससे अवगत कराया है.कहा है कि एसएनसीयू में बीमार नवजात बच्चों को भर्ती, रेफर व डिस्चार्ज करने के लिए निश्शुल्क सरकारी एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी गयी है, लेकिन जिलों के अस्पतालों में यह सुविधा नहीं दी जा रही है. इस कारण परिजन खुद बीमार बच्चों को भर्ती व डिस्चार्ज करवाकर निजी व भाड़े के वाहन से ले जाते हैं. यह बड़ी लापरवाही है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सीएस को इस कार्य का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. एंबुलेंस की उपलब्धता की जवाबदेही एसएनसीयू के डीइओ व एचएम को दी गयी है. जिला स्तर पर समीक्षा व ससमय डाटा अपलोड सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी और जिला योजना समन्वयक की होगी.
जिले में 72 एंबुलेंस की उपलब्धता
पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच तक 72 एंबुलेंस संचालित हैं. जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार हर पीएचसी में तीन से चार एंबुलेंस उपलब्ध हैं. इसके अलावा एसकेएमसीएच में छह एंबुलेंस हैं. सदर अस्पताल की बात करे तो यहां पांच एंबुलेंस लगे रहते हैं. जिले में एंबुलेंस की उपलब्धता पर्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है