फोटो – दीपक 12 मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में शनिवार को सिंघारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मौके पर दादी को फल व मिष्ठान से छप्पन भोग लगाया गया. इस मौके पर मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया था. यहां महिलाओं ने भजन कीर्तन किया. दादी को मेहंदी लगायी और झूलन सहित शृंगार किया. कार्यक्रम प्रबंध कमिटी के अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, सचिव श्रवण सर्राफ, कैलाश ढंढारिया, उपाध्यक्ष प्रभात बंका, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सर्राफ, सौरव केडिया, रमेश चौधरी, प्रदीप तुलस्यान, निरंजन तुलस्यान, शिव तुलस्यान, अरुण पोद्दार, संदीप तुलस्यान, मनीष नेमानी, श्याम सर्राफ, आदित्य बंका व दादी महिला मंडल से शशि, शोभा, सुनीता, उषा, रेणु, सारिका, शारदा व जूही खेतान मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है