संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास चलती बस में सीतामढ़ी के छात्र अमित कुमार यादव का लैपटॉप व बैग छीन लिया गया. पीड़ित छात्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना 11 जुलाई की देर रात की है. पीड़ित छात्र ने निजी कंपनी के बस के कंडक्टर, ड्राइवर और खलासी सहित छह लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. प्राथमिक में छात्र अमित कुमार यादव ने बताया कि वह सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के मनपौर गांव का रहनेवाला है. वह 10 जुलाई की रात रात 11 बजे पटना के अगमकुआं से मानपुर के लिए एक निजी कंपनी के बस से यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान बस में पहले से बैठे पांच-छह लोगों ने ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी के सहयोग से उनका सामान छीन लिया. इस घटना में उनके बैग से एसर एस्पायर 7 लैपटॉप, किताबें और अन्य दस्तावेज छीन लिया गया. अमित कुमार यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस घटना में ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी की पूरी मिलीभगत है और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है