24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुखिया पति सहित छह गिरफ्तार

Muzaffarpur : झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुखिया पति सहित छह गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मोतीपुर

राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर गांव में बुधवार को महावीरी झंडा के दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने 31 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला राजेपुर के ओपी अध्यक्ष राधेश्याम के बयान पर दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि मामले में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें बांसघाट पंचायत के मुखिया रुकईया खातून के पति पूर्व मुखिया इसरार हुसैन शामिल हैं. इसके अलावा जेल भेजे गये लोगों में रुस्तम अली, मोहम्मद नजीर हुसैन, मोहम्मद मोजाहिद, अमान अली और राजा बाबू शामिल हैं. पुलिस ने कई और लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. दूसरी तरफ गांव में पुलिस की गश्त जारी है. गांव के सभी चौराहों पर जवानों की तैनाती है. घटना के दूसरे दिन गांव में शांति का माहौल रहा. पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ, सीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. एफआइआर में जिन लोगों के नाम है़ं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी हो कि गुरुवार को महावीरी झंडा के जुलूस पर मीनापुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने घर की छत से पथराव कर दिया था, जिसमें राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम सहित चार पुलिसकर्मी सहित चार दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण जख्मी हो गये थे. मौके पर एसएसपी ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया था. एसएसपी ने एफआइआर दर्ज होने और छह लोगों को जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel