-केंद्र सरकार ने लाॅन्च किया है एप
-जीविका दीदियों को मिलेगी ट्रेनिंगउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
केंद्र सरकार ने इ-लर्निंग एप की लॉन्चिंग की है जिससे जीविका दीदियों के जीवन में बदलाव आयेगा.इससे जिले की छह लाख दीदियां जुड़ेंगी.विकसित बिहार व महिलाओं की भागीदारी की केंद्र सरकार की योजना को इस एप से गति मिलेगी. वे इससे व्यवसाय, रोजगार व उद्यम का गुर सीखेंगी.बहुत सारे उद्योग, प्रबंधन व व्यवसाय के संचालन के लिए अब उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ेगा. वह एप से ऑनलाइन ट्रेनिंग ले सकेंगी.स्मार्टफोन से ही विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित होंगी, जिससे उनका समय व पैसा बचेगा. इस एप के जरिये वह कृषि, पशुपालन, उद्यमिता, वित्तीय साक्षता, पोषण व स्वास्थ्य जैसे कई विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. यह उनके कौशल में इजाफा करेगा. इसके लिए दीदियों को डिजिटल साक्षर भी बनाया जायेगा.प्रेरणादायक कहानियों से जानकारी
एप के जरिये दीदियों को लखपति दीदियों के जीवन पर केंद्रित कहानी भी बतायी जायेगी, ताकि वे भी प्रेरित हो सकें. इसके अलावा जीविका सहित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी. एप से हर समूह की दीदियां ऑनलाइन मीटिंग करने के साथ ही अपनी समस्याओं को जीविका प्रबंधन से साझा कर सकेंगी. जिले में चल रहे जीविका के 52 हजार समूह के अलावा शहरी क्षेत्र में बनाये जा रहे नये समूहों को भी इस एप से जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है. एप से जुड़ने के बाद कोई भी महिला अपने आस पास के समूह सहित किस पेशे से कितनी दीदियां जुड़ी हैं, इसकी जानकारी पा सकती हैं.वर्जन
इ-लर्निंग एप दीदियों के लिए बहुत कारगर है. इससे कई काम आसान हो जायेंगे. सबसे बड़ी बात है कि दीदियां एक दूसरे से डिजिटल जुड़ेंगी. एप के जरिये दीदियों को व्यवसाय और उद्योग के प्रबंधन का गुर सिखाया जायेगा. साथ ही उन्हें तकनीकी शिक्षा भी दी जायेगी – अनीशा, डीपीएम, जीविकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है