पंचायत सचिव को मिली जिम्मेदारी
मुजफ्फरपुर.
पंचायती राज विभाग राज्य के सभी पंचायतों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है. इसी क्रम में, विभाग ने अब पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवनों पर भी सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया है. जहाँ पहले से सोलर लाइट लगी हैं, उन्हें ठीक रखने का भी आदेश दिया गया है.इस काम को पूरा करने के लिए पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनकी मुख्य जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि सभी पंचायत भवनों पर सोलर लाइट लगाई जाए और उनका सही ढंग से रखरखाव किया जाए.राज्य सरकार की योजना के अनुसार, बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा) सभी सरकारी भवनों पर मुफ्त सोलर लाइट लगा रही है. विभाग के अवर सचिव नजर हुसैन ने सभी जिलों के डीएम को इस बारे में सूचित किया है. अगर सोलर लाइट लगाने या उसे ठीक कराने में कोई समस्या आती है, तो पंचायत सचिव को सीधे ब्रेडा से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है