उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तत्वावधान में रविवार को शुभम विकलांग विकास संस्थान के सभागार में युवा अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महात्मा गांधी के चित्र के सामने दीप जला कर किया गया. शिविर में महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं व शुभम के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ राम दिनेश शर्मा ने कहा कि ईश्वर को हमारी जरूरत है. भगवान, अल्लाह सब एक हैं. हमें अगर रात को देखना है तो शबे बरात और ईद की रात देखें और दिन को देखना हो तो ईद और होली को देखें. हमें सद्भावना में जीने की जरूरत है. हमें अपनी प्रासंगिकता को बदलने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार ने कहा कि आज हमें आध्यात्मिक शांति और भौतिक शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है. हमें एक दूसरे को प्रेम के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमारे जीवन का उद्देश्य एक दूसरे की भलाई करना होना चाहिए. शुभम विकलांग विकास संस्थान की सचिव डॉ संगीता अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हर काम को पूरी कुशलता से करते हैं. बाबा आम्टे देश को जोड़ने की बात करते हैं. डॉ जयप्रकाश नारायण देव ने कहा कि धर्म और जाति व्यक्तिगत होनी चाहिये. हमारा संकल्प होना चाहिये कि हम दूसरों की मदद करें. समाज, राष्ट्र व दुनिया को आगे बढ़ायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है