वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए 21 जुलाई से आइआरएस के द्वितीय चक्र की शुरुआत होगी. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि आइआरएस के द्वितीय चक्र में 15 प्रखंडों के 133 कालाजार प्रभावित गांवों के सभी घरों में 40 दलों द्वारा सिंथेटिक पॉयरेथॉइराइड का छिड़काव कराने का लक्ष्य है. इसके लिए सभी प्रखंडों के एसएफडब्लू को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वर्ष 2021 में कालाजार के 126, 2022 में 78, 2023 में 50, 2024 में 48 मरीज और वर्ष 2025 में जून तक 27 कालाजार के मरीज मिले हैं. छिड़काव के साथ-साथ कालाजार मरीजों की खोज भी की जायेगी. जिले के सभी प्रखंड मानक के अनुरूप कालाजार उन्मूलन ( प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजार की आबादी पर एक से कम मरीज) का लक्ष्य प्राप्त है. जिला नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सभी प्रभावित गांवों के शत प्रतिशत घरों में गुणवत्तापूर्ण छिड़काव हमारा लक्ष्य है. बैठक में वीडीसीओ राकेश कुमार व विपिन कुमार, पीरामल पीएल इफ्तिखार अहमद खान, बीएचआई संजय रंजन व प्रदीप कुमार, वीबीडीएस राजीव रंजन सहित सभी प्रखंडों के एसएफडब्लू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है