::: मुजफ्फरपुर में मच्छरों पर निगम का वार, व्यापक फॉगिंग अभियान से शहर बनेगा सुरक्षित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बरसात के साथ शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे शाम हाेते ही लोग परेशान हो जा रहे हैं. हालांकि, मच्छरों के बढ़े प्रकोप की शिकायत के बाद नगर निगम एक्शन में आ गया है. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद शहर के सभी वार्डों में अभियान चलाकर फॉगिंग करने का आदेश दिया गया है. इसकी शुरुआत भी गुरुवार से हो गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि फॉगिंग का कार्य सभी 49 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा. फॉगिंग प्रतिदिन सुबह और शाम को की जायेगी. ताकि, मच्छरों के प्रजनन और सक्रियता की अवधि को प्रभावी ढंग से लक्षित किया जा सके. जलजमाव वाले क्षेत्रों, नालियों, भीड़भाड़ वाले मोहल्लों, स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड पार्षदों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया कि कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं. नागरिकों को भी अपने घरों और आसपास सफाई रखने, पानी जमा न होने देने और कूलर व गमलों में नियमित रूप से पानी बदलने के लिए जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है