मुजफ्फरपुर.
एसटीइटी उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रिजल्ट कार्ड नहीं लिया है, उनके लिए विभाग ने अंतिम माैका दिया है. एसटीइटी 2024 के साथ ही 2019 व 2023 का रिजल्ट जिला शिक्षा भवन में 17 अप्रैल की शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगा. रिजल्ट कार्ड वितरित करने के लिए विभाग ने जिला स्कूल में कैंप लगाया गया था. इसके बाद भी अब तक कई अभ्यर्थी नहीं ले जा सके हैं. डीइओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि जाे रिजल्ट कार्ड नहीं ले गये हैं, वे अनिवार्य रूप से कार्यालय से इसे ले लें. इस तिथि के बाद किसी अन्य तिथि पर रिजल्ट कार्ड मांगे जाने की स्थिति में कार्यालय उसे देने के लिए बाध्य नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है