:: चार दर्जन ग्रामीण भी हुए चोटिल, एक घर भी फूंका
प्रतिनिधि, मोतीपुर
राजेपुर ओपी क्षेत्र के शीतल सेमरा मंदिर परिसर से निकले महावीरी झंडा के जुलूस पर मीनापुर गांव में असामाजिक तत्वों ने छत से रोड़ा पत्थर से हमला कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गयी. छत से फेंके गये पत्थर लगने से राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम, दारोगा मुन्ना यादव सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल दर्जनों लोग भी जख्मी हुए हैं. एक झोपड़ी को भी जला दिया गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस कर्मी मौके से जान बचाकर भागे. ओपी अध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों ने निजी क्लिनिक में अपनी प्राथमिक चिकित्सा करायी. बाद में एसकेएमसीएच गये. जुलूस में शामिल जख्मी लोगों ने भी विभिन्न निजी अस्पतालों में अपनी चिकित्सा करायी. बाद में मोतीपुर पीएचसी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी लोगों की चिकित्सा की.
हर साल सप्तमी तिथि को निकलता है जुलूस
प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्तमी तिथि को मीनापुर, बांसघाट, लखनसेन, महमदा बुधना टोला सहित अन्य गांव से महावीरी झंडा का जुलूस निकलता है जो लखनसेन मंदिर परिसर अखाड़ा तक जाता है. बताया जा रहा है कि शीतल सेमरा मीनापुर मंदिर परिसर से मीनापुर और बांसघाट गांव का जुलूस एक साथ चला. राजेपुर ओ पी पुलिस ने मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दिया था. दोनों गांव से निकला झंडे का जुलूस धर्मपुर सीवान तक पहुंचा. फिर तीनों गांव के झंडा को प्रत्येक वर्ष की भांति मंदिर परिसर अखाड़े तक जाना था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रास्ते में ही कई घर की छतों से जुलूस पर पथराव शुरू हो गया. हालांकि मौके पर राजेपुर ओपी, मोतीपुर, साहेबगंज और बरुराज थाने की पुलिस मौजूद थी. अब पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए उस वीडियो फुटेज को खंगालने में जुटी है.फोटो डेली यूज से लगानाहै: उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
राजेपुर थाना के मीनापुर गांव में जुलूस निकलने के दौरान छत से कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गयी है. जुलूस के साथ चल रहे थानाप्रभारी के सिर में चोट लगी है. कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के सभी थाने को बुलाया गया. ग्रामीण एसपी के साथ वह स्वयं मौके पर पहुंचे हैं. अभी स्थिति सामान्य है. इस घटना में शामिल जो भी लोग है उनको चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के द्वारा रोड़ेबाजी करने वाले की वीडियोग्राफी की गयी है. जो भी लोग शामिल है. उनको चिन्हित किया जा रहा है.
सुशील कुमार,एसएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है