24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 8 से 17 वर्ष के बीच के चार बच्चे हिरासत में

Stone Pelting on Vande Bharat Train: चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बगहा के पास पत्थर फेंके गए, जिससे कोच का शीशा टूट गया. आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया.

Stone Pelting on Vande Bharat Train: चलती ट्रेनों पर पथराव की घटना लगातार जारी है. गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-26502) पर शुक्रवार सुबह आवसानी हॉल्ट के पास पथराव की घटना सामने आयी है. करीब 7:14 बजे हुई इस घटना में ट्रेन के सी-2 कोच की सीट नंबर 35, 36 और 37 के पास का शीशा टूट गया. जिससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी.

4 बच्चे हिरासत में

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. जिनकी उम्र 8 से 17 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. सभी आरोपी बगहा के आवसानी स्थित मंगलपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें से एक लड़का उत्तर प्रदेश का है और अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस जब आवसानी हॉल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी इन नाबालिगों ने एक-दूसरे के उकसावे पर ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

रेलवे प्रशासन के सामने चुनौती

स्कॉर्ट पार्टी में तैनात एएसआइ कमलेश यादव की सतर्कता सराहनीय रही, जिन्होंने एक आरोपी की फोटो खींच ली, जो बाद में उनकी पहचान में महत्वपूर्ण साबित हुई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी नाबालिगों की भी पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया. लगातार जारी ऐसी घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अब तक हुई पत्थरबाजी की घटना

30 जून को मोतीपुर के पास वंदे भारत पर पत्थर चलने से सी-5 कोच का शीशा टूटा था
13 जुलाई को मोतीपुर-मेहसी के बीच वंदे भारत पर पत्थरबाजी में सी-6 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ था
14 जुलाई को बीबीगंज के पास वंदे भारत पर पत्थरबाजी से सी-2 कोच का शीशा टूटा
15 जुलाई बिहार संपर्क क्रांति पर सोनपुर-हाजीपुर के बीच पथराव
16 जुलाई को फिर से बगहा में वंदे भारत पर पथराव, सी-4 का शीशा टूटा
17 जुलाई बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल पर शेरपुर गुमटी के पास पत्थर फेंकने वाले को पकड़ा
18 जुलाई बगहा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर चलने से सी-2 के कोच का शीशा टूटा

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel