दीपक 12
मुजफ्फरपुर.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन चालू कर दी जाये. इस मांग को पूरा करने के संबंध में एसयूसीआइ मनियारी लोकल कमेटी ने समाहरणालय में बेमियादी धरने की शुरुआत की. धरना में कुढ़नी प्रखंड के रघुनाथपुर मधुबन, हरिशंकर मनियारी, अमरख व अन्य कई पंचायतों के वृद्ध, दिव्यांग व विधवा शामिल हुईं. मनियारी लोकल कमेटी के सदस्य कालिकांत झा, एसयूसीआइ के बिहार राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने विचार रखे. डीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया. धरना में जिला कमिटी सदस्य काशीनाथ सहनी, बैद्यनाथ पंडित, बच्ची, चंद्रमुखी, कुरेशा खातून, भुलेजी, नाजो खातून, ओली मोहम्मद, राहुल कुमार ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है