संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक कार सवार का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का जिक्र करते हुए चालान काट दिया गया है. यह अजीबोगरीब मामला सदर थाना क्षेत्र में बीबीगंज का है. बीबीगंज निवासी मणिरंजन कुमार को उनके मोबाइल पर एक ई-चालान मैसेज मिला. जिसमें बताया गया कि उन्होंने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था. यह चालान 24 जुलाई को भेजा गया, जबकि इस चालान में घटना चार महीने पहले 22 मार्च की बतायी गयी है. चालान में कार की तस्वीर के साथ दोपहर 1:29 बजे का समय दर्ज है. मणिरंजन ने बताया कि उनको कार ओवर स्पीड और सीट बेल्ट नहीं लगाने के नाम पर भी चालान भेजा गया है. वह दो मई को चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे से कार से ब्रह्मपुरा की ओर जा रहे थे. वहां पुलिस ने उन्हें रोका और सीट बेल्ट नहीं लगाने की बात कहकर पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे नहीं दिये, तो पुलिसकर्मी ने उनकी कार की तस्वीर खींची और मोबाइल से चालान जनरेट किया. मणिरंजन ने आरोप लगाया कि उसी मोबाइल से लिए गए फोटो में उनके वाहन की स्पीड और सीट बेल्ट की स्थिति स्पष्ट नहीं है, फिर भी उन्हें चालान थमा दिया गया. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत यातायात थाना और एसएसपी सुशील कुमार से की है. संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी मणिरंजन कुमार को उनके मोबाइल पर एक ई-चालान मैसेज मिला जिसमें बताया गया कि उन्होंने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था. यह चालान 24 जुलाई को भेजा गया, जबकि इस चालान में घटना चार महीने पहले 22 मार्च की बतायी गयी है. चालान में कार की तस्वीर के साथ दोपहर 1:29 बजे का समय दर्ज है. मणिरंजन ने बताया कि उनको कार ओवर स्पीड और सीट बेल्ट नहीं लगाने के नाम पर भी चालान भेजा गया है. वह दो मई को चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे से कार से ब्रह्मपुरा की ओर जा रहे थे. वहां पुलिस ने उन्हें रोका और सीट बेल्ट नहीं लगाने की बात कहकर पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे नहीं दिये, तो पुलिसकर्मी ने उनकी कार की तस्वीर खींची और मोबाइल से चालान जनरेट किया. मणिरंजन ने आरोप लगाया कि उसी मोबाइल से लिए गए फोटो में उनके वाहन की स्पीड और सीट बेल्ट की स्थिति स्पष्ट नहीं है, फिर भी उन्हें चालान थमा दिया गया. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत यातायात थाना और एसएसपी सुशील कुमार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है